रासायनिक ड्रमों के अवैध गोदाम में आग, कोई हताहत नहीं

रासायनिक ड्रमों के अवैध गोदाम में आग, कोई हताहत नहीं

रासायनिक ड्रमों के अवैध गोदाम में आग, कोई हताहत नहीं
Modified Date: November 30, 2025 / 07:03 pm IST
Published Date: November 30, 2025 7:03 pm IST

पालघर, 30 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले के हलोली गांव में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग के किनारे रासायनिक ड्रमों के एक अवैध गोदाम में रविवार शाम आग लग गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विवेकानंद कदम ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि आग एक खुले स्थान तक ही सीमित थी।

कदम के मुताबिक, रासायनिक ड्रमों के एक अवैध गोदाम में शाम 4:30 बजे के आसपास आग लगी, जिस पर करीब 45 मिनट बाद काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर शीतलन प्रक्रिया जारी है।

 ⁠

भाषा पारुल पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में