आवासीय इमारत के बिजली मीटर कक्ष में लगी आग; कोई हताहत नहीं
आवासीय इमारत के बिजली मीटर कक्ष में लगी आग; कोई हताहत नहीं
ठाणे, 29 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में रविवार तड़के एक आवासीय सोसायटी में बिजली के मीटर कक्ष में आग लग गई। एक स्थानीय अधिकारी ने यह जानकारी दी।
स्थानीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी ने बताया कि तड़के करीब साढ़े तीन बजे तीन मंजिला इमारत के मीटर कक्ष में लगी आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
उन्होंने बताया कि आग में बिजली के 12 मीटर नष्ट हो गए। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
अधिकारी ने बताया कि स्थानीय दमकलकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया।
भाषा खारी प्रशांत
प्रशांत

Facebook



