पालघर में भूमि विवाद को लेकर व्यक्ति की हत्या के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार
पालघर में भूमि विवाद को लेकर व्यक्ति की हत्या के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार
पालघर, नौ दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र में 31 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित हत्या के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
व्यक्ति का शव पांच महीने पहले महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक बांध में मिला था।
यहां एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय अपराध शाखा ने आरोपी संतोष उर्फ अरुण लक्ष्मण धात्रक (36), शिवराम लक्ष्मण वाघ (29), गोकुल पांडुरंग बेंदकोली (29), गणेश लक्ष्मण बेंदकोली (22) और संजय संपत (30) को रविवार को गिरफ्तार किया।
वरिष्ठ निरीक्षक प्रदीप पाटिल ने बताया कि आरोपियों ने भूमि विवाद के चलते इगतपुरी के मोहाले निवासी शरद कोडाजी बोडके (31) की कथित तौर पर हत्या कर दी थी।
उन्होंने बताया कि पुलिस को वैतरणा बांध पुल के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पानी में 12 जुलाई को मिला था। उन्होंने बताया कि व्यक्ति के पैर जंगली बेलों से बंधे हुए थे, जिससे किसी गड़बड़ी का संकेत मिला।
उन्होंने बताया कि जांच के बाद, बोडके के रिश्तेदारों से पूछताछ में उसके और मुख्य आरोपी धात्रक के बीच लंबे समय से जारी भूमि विवाद तथा हिंसक झड़पों का पता चला।
पाटिल ने बताया कि आरोपियों ने बोडके को कथित तौर पर बहला-फुसलाकर एक सुनसान स्थान पर ले जाकर उसे जबरन शराब पिलाई, उसका गला घोंट दिया, उसके पैरों को जंगली बेलों से बांध दिया और शव को वैतरणा नदी में फेंक दिया।
भाषा यासिर सिम्मी
सिम्मी

Facebook



