गैंगस्टर मार्ने को दूसरी जेल ले जाते समय विशेष सुविधाएं देने पर पांच पुलिसकर्मी निलंबित |

गैंगस्टर मार्ने को दूसरी जेल ले जाते समय विशेष सुविधाएं देने पर पांच पुलिसकर्मी निलंबित

गैंगस्टर मार्ने को दूसरी जेल ले जाते समय विशेष सुविधाएं देने पर पांच पुलिसकर्मी निलंबित

Edited By :  
Modified Date: May 14, 2025 / 08:32 PM IST
,
Published Date: May 14, 2025 8:32 pm IST

पुणे, 14 मई (भाषा) गैंगस्टर गजानन मार्ने को महाराष्ट्र के पुणे से दूसरे शहर की जेल में ले जाते समय कथित तौर पर विशेष सुविधाएं देने के आरोप में पुणे के पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी पुलिसकर्मियों ने हाल ही में मार्ने को सुरक्षा कारणों से पुणे के यरवदा केंद्रीय कारागार से सांगली स्थानांतरित करते समय उसे छूट दी। मार्ने के खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत मामला दर्ज है।

यात्रा के दौरान, मार्ने को ले जा रही पुलिस टीम कथित तौर पर एक ढाबे पर रुकी, और पीछे आ रहे मार्ने के गिरोह के साथियों ने उसे खाना परोसा।

पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा, “हमने इस अनधिकृत हरकत के लिए अपराध शाखा के एक सहायक पुलिस निरीक्षक और चार कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है।”

उन्होंने कहा, “हम उन लोगों के खिलाफ मकोका के तहत कार्रवाई भी शुरू कर रहे हैं, जिन्होंने पुलिस काफिले का पीछा करके और मार्ने को विशेष सुविधाएं देकर उसकी मदद की।”

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी ने कहा कि अपराधियों, खास तौर पर उन लोगों का किसी भी तरह से महिमामंडन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जिनके खिलाफ मकोका के तहत मामला दर्ज है।

उन्होंने कहा, “एक जोरदार और स्पष्ट संदेश भेजा गया है।”

निलंबित पुलिसकर्मियों में एपीआई सूरज कुमार राजगुरु और कांस्टेबल महेश बामगुडे, सचिन मेमाने, रमेश मेमाने और राहुल परदेशी शामिल हैं।

भाषा जोहेब संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)