पालघर में रोड रेज की घटना में एक व्यक्ति की हत्या करने के आरोप में एक ही परिवार के पांच लोग गिरफ्तार

पालघर में रोड रेज की घटना में एक व्यक्ति की हत्या करने के आरोप में एक ही परिवार के पांच लोग गिरफ्तार

पालघर में रोड रेज की घटना में एक व्यक्ति की हत्या करने के आरोप में एक ही परिवार के पांच लोग गिरफ्तार
Modified Date: March 4, 2025 / 03:43 pm IST
Published Date: March 4, 2025 3:43 pm IST

पालघर, चार मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में रोड रेज की एक घटना में 25 वर्षीय व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या करने के आरोप में एक ही परिवार के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त पोर्निमा चौगुले-श्रृंगी ने बताया कि यह घटना नाला सोपारा इलाके में सोमवार रात को उस दौरान हुई जब पीड़ित अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहा था।

उन्होंने बताया कि पीड़ित सौरभ मिश्रा की मोटरसाइकिल मुख्य आरोपी कौशिक चव्हाण से छू गई थी, जिसके बाद दोनों में बहस शुरू हो गई।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद आरोपी चव्हाण के परिजन भी इस झगड़े में शामिल हो गए और उन्होंने मिश्रा और उनके दोस्त पर लोहे की छड़ों और अन्य हथियारों से हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि घायल को विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

भाषा प्रीति मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में