नासिक में बांध में डूबने से चार नाबालिगों समेत पांच लोगों की मौत

नासिक में बांध में डूबने से चार नाबालिगों समेत पांच लोगों की मौत

नासिक में बांध में डूबने से चार नाबालिगों समेत पांच लोगों की मौत
Modified Date: May 21, 2024 / 10:36 pm IST
Published Date: May 21, 2024 10:36 pm IST

नासिक, 21 मई (भाषा) महाराष्ट्र के नासिक जिले के इगतपुरी तालुका में मंगलवार को एक बांध में डूबने के बाद चार नाबालिगों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि दुर्घटना भवाली बांध में दोपहर में हुई।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “शहर के नासिक रोड उपनगर के गोसावी वाडी क्षेत्र के पांच युवक शाम करीब चार बजे भवाली बांध पर पिकनिक मनाने गए थे। उनमें से दो लोग पानी में उतरे, लेकिन गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाने के कारण वे डूबने लगे। तीन अन्य लोग भी उन्हें बचाने के लिए कूद पड़े, लेकिन वे भी डूब गए।”

 ⁠

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और उन्हें बचाने के लिए अभियान चलाया।

उन्होंने कहा कि कुछ स्थानीय निवासियों की मदद से बाद में पांचों लोगों के शव बाहर निकालकर इगतपुरी ग्रामीण अस्पताल भेजे गए।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान इकरा दिलदार खान (14), नाजिया इमरान खान (15), मिस्बाह दिलदार खान (16), अनस खान दिलदार खान (17) और हनीफ अहमद शेख (24) के रूप में हुई है।

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में