आंध्र प्रदेश में नदी में डूबने से पांच स्कूली छात्रों की मौत

आंध्र प्रदेश में नदी में डूबने से पांच स्कूली छात्रों की मौत

आंध्र प्रदेश में नदी में डूबने से पांच स्कूली छात्रों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: January 11, 2022 7:50 pm IST

अमरावती, 11 जनवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के एक गांव के पांच स्कूली छात्रों की मुन्नेरू नदी में डूबने से मौत हो गई। येतुरु गांव के छात्र सोमवार शाम को नदी में तैरने गए और इस दौरान वे लापता हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि एनडीआरएफ, पुलिस तथा राजस्व विभाग द्वारा चलाए गए बचाव अभियान के बाद मंगलवार को नदी से शव निकाले गए। डूबने वालों में तीन बच्चे कक्षा सात में पढ़ते थे, एक कक्षा छह का छात्र था और एक अन्य कक्षा नौ का विद्यार्थी था।

मृतकों की पहचान एम. सन्नी (12), के. बालयेशु (12), जे. अजय (12), एम. राकेश (11) और जी. चरण (14) के रूप में की गई है। नंदीगाम के विधायक एम. जगनमोहन ने गांव में जाकर मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी और प्रत्येक के परिवार को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

 ⁠

भाषा यश पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में