पालघर जिले में आग लगने से पांच दुकान खाक

पालघर जिले में आग लगने से पांच दुकान खाक

पालघर जिले में आग लगने से पांच दुकान खाक
Modified Date: May 12, 2023 / 05:07 pm IST
Published Date: May 12, 2023 5:07 pm IST

पालघर, 12 मई (भाषा) महाराष्ट्र में पालघर जिले के कासा इलाके में शुक्रवार की सुबह कम से कम पांच दुकानें आग लगने के कारण खाक हो गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आग सुबह साढ़े पांच बजे लगी, लेकिन आधे घंटे के अंदर इसे बुझा दिया गया।

 ⁠

उन्होंने कहा कि आग लगने के कारण कम से कम पांच दुकानें जलकर राख हो गईं जिनमें जूते और उपहार की वस्तुएं बेचने वाली दुकानें भी शामिल हैं।

अधिकारियों ने कहा कि आग लगने के कारण का पता अभी तक नहीं चल सका है।

भाषा संतोष पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में