ठाणे में जंगल में लगी आग, कोई हताहत नहीं
ठाणे में जंगल में लगी आग, कोई हताहत नहीं
ठाणे, तीन मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक वायु सैनिक अड्डे के पास के जंगल में सोमवार दोपहर आग लग गई। ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी ने बताया कि जंगल में आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
तडवी के अनुसार, आग दोपहर करीब 12 बजे कोलशेत क्षेत्र के जंगल में लगी। उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय दमकलकर्मी और क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन दल घटनास्थल पर पहुंचे और 45 मिनट में आग पर काबू पा लिया।
तडवी के मुताबिक, अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। उन्होंने कहा कि घटना की जांच जारी है।
भाषा राखी पारुल
पारुल

Facebook



