महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सुरुपसिंग नाईक का निधन
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सुरुपसिंग नाईक का निधन
मुंबई, 24 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सुरुपसिंग नाईक का बुधवार को वृद्धावस्था के कारण निधन हो गया। पार्टी ने बताया कि वे 87 वर्ष के थे।
नाईक राज्य के सबसे वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं में से एक थे।
उन्होंने 1978 से 2009 तक नवापुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था। उनके बेटे शिरीष वर्तमान में नंदुरबार जिले में स्थित इसी निर्वाचन क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुके हैं।
अपने लंबे राजनीतिक करियर के दौरान, सुरुपसिंग ने विभिन्न कांग्रेस सरकारों में कई विभागों का जिम्मा संभाला।
भाषा तान्या नरेश
नरेश

Facebook



