बीएमसी चुनाव से पहले शिवसेना में शामिल हुए पूर्व विधायक और ठाकरे के करीबी दगडू सकपाल

बीएमसी चुनाव से पहले शिवसेना में शामिल हुए पूर्व विधायक और ठाकरे के करीबी दगडू सकपाल

बीएमसी चुनाव से पहले शिवसेना में शामिल हुए पूर्व विधायक और ठाकरे के करीबी दगडू सकपाल
Modified Date: January 11, 2026 / 12:23 pm IST
Published Date: January 11, 2026 12:23 pm IST

मुंबई, 11 जनवरी (भाषा) बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (उबाठा) को झटका देते हुए पूर्व विधायक दगडू सकपाल रविवार को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए।

सकपाल मुंबई के लालबाग–परेल–सेवरी क्षेत्र से कई बार विधायक रह चुके हैं। यह इलाका पिछले पांच दशकों से अधिक समय से ठाकरे परिवार का गढ़ माना जाता है।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में उनका शामिल होना प्रतीकात्मक माना जा रहा है, क्योंकि अजय चौधरी 2014 से इस क्षेत्र से विधायक हैं।

 ⁠

लेकिन नगर निकाय चुनावों से पहले एक पूर्व विधायक का शिवसेना में शामिल होना शिंदे के लिए अहम माना जा रहा है, जो ठाकरे के गढ़ में अपनी पार्टी की पैठ बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

पिछले सप्ताह शिंदे की सकपाल से मुलाकात हुई थी, जिसके बाद उनके पाला बदलने की अटकलें तेज हो गई थीं।

महाराष्ट्र में बीएमसी समेत 29 नगर निकायों के चुनाव के लिए 15 जनवरी को मतदान होना है।

भाषा जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में