शिवसेना (यूबीटी) के पूर्व विधायक दिनकर माने भाजपा में शामिल

शिवसेना (यूबीटी) के पूर्व विधायक दिनकर माने भाजपा में शामिल

शिवसेना (यूबीटी) के पूर्व विधायक दिनकर माने भाजपा में शामिल
Modified Date: January 28, 2026 / 10:49 am IST
Published Date: January 28, 2026 10:49 am IST

लातूर, 28 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के लातूर जिले से शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) के पूर्व विधायक दिनकर माने और कांग्रेस के कुछ पदाधिकारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए हैं।

सोमवार को मुंबई में आयोजित एक समारोह में उन्हें औपचारिक रूप से भाजपा की सदस्यता दिलाई गई।

दिनकर माने अविभाजित शिवसेना में रहते हुए 1999 और 2004 में लातूर जिले की औसा विधानसभा सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं।

वर्ष 2024 के विधानसभा चुनावों में उन्होंने औसा से शिवसेना (उबाठा) के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन भाजपा के अभिमन्यु पवार के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

भाषा खारी संतोष

संतोष


लेखक के बारे में