Road Accident News Today: अनियंत्रित होकर टैंकर से टकराई तेज रफ्तार कार, पुलिसकर्मी समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी

Road Accident News Today: अनियंत्रित होकर टैंकर से टकराई तेज रफ्तार कार, पुलिसकर्मी समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी

Road Accident News Today: अनियंत्रित होकर टैंकर से टकराई तेज रफ्तार कार, पुलिसकर्मी समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी

India-Pakistan Tension. Image Source: IBC24

Modified Date: April 8, 2025 / 04:48 pm IST
Published Date: April 8, 2025 4:46 pm IST
HIGHLIGHTS
  • वर्धा जिले में कार और डीजल टैंकर के बीच टक्कर, जिसमें एक पुलिसकर्मी और उसके परिवार के चार सदस्य मारे गए।
  • दुर्घटना के दौरान पुलिसकर्मी प्रशांत वैद्य ने जंगली सूअर को बचाने की कोशिश की थी।
  • हादसे में वैद्य, उनकी पत्नी प्रियंका और दो बच्चे श्रेयस और माई की मौत हो गई।

वर्धा: Road Accident News Today महाराष्ट्र के वर्धा जिले में एक कार के टैंकर से टकरा जाने की घटना में एक पुलिसकर्मी, उनकी पत्नी और दो नाबालिग बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि जिले के मंडगांव-तरोदा गांव में सोमवार रात यह घटना हुई। वर्धा पुलिस ने बताया कि परिवार मंडगांव में रामनवमी के ‘महाप्रसाद’ कार्यक्रम से लौट रहा था।

Read More: Amarjit Bhagat on Cabinet Expansion: साय मंत्रिमंडल के विस्तार पर पूर्व मंत्री ने झुनझुना बजाते हुए कसा तंज, कहा- ‘इंतजार में दुबले हो रहे…’ 

Road Accident News Today एक अधिकारी ने बताया कि वर्धा के वडनेर पुलिस थाने में तैनात प्रशांत वैद्य (45) ने गाड़ी के सामने आए जंगली सूअर को बचाने की कोशिश में गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया। इसके बाद कार एक डीजल टैंकर से टकरा गई। पुलिस ने बताया कि हादसे में वैद्य, उनकी पत्नी प्रियंका (37), बेटा श्रेयस (6) और बेटी माई (3) की मौत हो गई।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।