Road Accident News Today: अनियंत्रित होकर टैंकर से टकराई तेज रफ्तार कार, पुलिसकर्मी समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी
Road Accident News Today: अनियंत्रित होकर टैंकर से टकराई तेज रफ्तार कार, पुलिसकर्मी समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी
India-Pakistan Tension. Image Source: IBC24
- वर्धा जिले में कार और डीजल टैंकर के बीच टक्कर, जिसमें एक पुलिसकर्मी और उसके परिवार के चार सदस्य मारे गए।
- दुर्घटना के दौरान पुलिसकर्मी प्रशांत वैद्य ने जंगली सूअर को बचाने की कोशिश की थी।
- हादसे में वैद्य, उनकी पत्नी प्रियंका और दो बच्चे श्रेयस और माई की मौत हो गई।
वर्धा: Road Accident News Today महाराष्ट्र के वर्धा जिले में एक कार के टैंकर से टकरा जाने की घटना में एक पुलिसकर्मी, उनकी पत्नी और दो नाबालिग बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि जिले के मंडगांव-तरोदा गांव में सोमवार रात यह घटना हुई। वर्धा पुलिस ने बताया कि परिवार मंडगांव में रामनवमी के ‘महाप्रसाद’ कार्यक्रम से लौट रहा था।
Road Accident News Today एक अधिकारी ने बताया कि वर्धा के वडनेर पुलिस थाने में तैनात प्रशांत वैद्य (45) ने गाड़ी के सामने आए जंगली सूअर को बचाने की कोशिश में गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया। इसके बाद कार एक डीजल टैंकर से टकरा गई। पुलिस ने बताया कि हादसे में वैद्य, उनकी पत्नी प्रियंका (37), बेटा श्रेयस (6) और बेटी माई (3) की मौत हो गई।

Facebook



