ठाणे, 15 अप्रैल (भाषा) पुलिस ने नवी मुंबई में सोशल मीडिया के लिए रील बनाकर लोगों का ध्यान आकर्षित करने के मकसद से नकली अपराध दृश्य रचने के आरोप में चार लोगों को हिरासत में लिया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात करीब 8.45 बजे सानपाड़ा इलाके में एक सफेद कार देखी गई, जिसकी डिक्की से मनुष्य का एक हाथ बाहर निकला हुआ था।
इस दृश्य का वीडियो और फोटो रात में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
दृश्य देखकर घबराए एक व्यक्ति ने सानपाड़ा पुलिस को संभावित अपहरण या हत्या की आशंका जताते हुए सूचना दी।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कार का पता लगाकर चालक सहित चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।
पुलिस के अनुसार, उनमें से एक व्यक्ति नवी मुंबई के कोपरखैरने इलाके में लैपटॉप की दुकान चलाता है और बाकी लोगों के साथ मिलकर अपने व्यवसाय के प्रचार के लिए एक रील बना रहा था।
अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि यह वीडियो शूट एक नाटकीय दृश्य के रूप में तैयार किया गया था।
उन्होंने बताया, “कार की डिक्की से बाहर लटकता हुआ मानव हाथ देखने पर लोगों में भय फैल गया और तुरंत पुलिस को सूचित किया गया।’
पुलिस अधिकारी ने कहा, “चाहे उद्देश्य प्रचार हो, लेकिन इस तरह का तरीका बेहद गैर-जिम्मेदाराना है। सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने के लिए जनता में डर और अफरातफरी फैलाना उचित नहीं है।”
पुलिस ने चारों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 (लापरवाह और खतरनाक ड्राइविंग) के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने लोगों, विशेष रूप से विषय सामग्री बनाने वालों से जिम्मेदारी से व्यवहार करने और इस प्रकार के स्टंट से बचने की अपील की है।
भाषा राखी माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)