मुनाफे का लालच देकर व्यवसायी से 48 लाख रुपये ठगने के आरोप में चार व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज

मुनाफे का लालच देकर व्यवसायी से 48 लाख रुपये ठगने के आरोप में चार व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज

मुनाफे का लालच देकर व्यवसायी से 48 लाख रुपये ठगने के आरोप में चार व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज
Modified Date: September 30, 2023 / 03:28 pm IST
Published Date: September 30, 2023 3:28 pm IST

ठाणे, 30 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक व्यापारी से 48 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने चार व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने शनिवार को दी।

अधिकारी के मुताबिक, 48 वर्षीय पीड़ित की शिकायत के आधार पर बृहस्पतिवार को नौपाड़ा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘आरोपी ने पीड़ित को ज्यादा मुनाफे का वादा करके दिसंबर 2020 से जनवरी 2021 के बीच अपनी कंपनी में निवेश करवाया था। पीड़ित ने कंपनी में 57 लाख रुपये का निवेश किया था। लेकिन बार-बार मुनाफा की बात पूछने के बाद आरोपी ने पीड़ित की निवेश की हुई राशि में से नौ लाख रुपये लौटा दिए जबकि बाकी बचे 48 लाख रुपये और निवेश पर मुनाफे का भुगतान नहीं किया गया।”

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि जब पीड़ित को अहसास हुआ कि आरोपी ने उसे ठगा है तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

अधिकारी के मुताबिक, आरोपियों की पहचान जसमीत सिंह, शर्मिन अंसारी, संदीप गायकवाड़ और विवेक कदम के रूप में हुई है, जिनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 406 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा जितेंद्र अमित

अमित


लेखक के बारे में