महाराष्ट्र में फल फसल बीमा पंजीकरण की समयसीमा 15 दिसंबर तक बढ़ाई गई: मंत्री

महाराष्ट्र में फल फसल बीमा पंजीकरण की समयसीमा 15 दिसंबर तक बढ़ाई गई: मंत्री

महाराष्ट्र में फल फसल बीमा पंजीकरण की समयसीमा 15 दिसंबर तक बढ़ाई गई: मंत्री
Modified Date: December 9, 2025 / 07:20 pm IST
Published Date: December 9, 2025 7:20 pm IST

मुंबई, नौ दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र सरकार ने आम, काजू और संतरा उत्पादकों के लिए संशोधित मौसम आधारित फल फसल बीमा योजना में पंजीकरण की समयसीमा 15 दिसंबर तक बढ़ा दी है। राज्य के कृषि मंत्री दत्तात्रेय भराणे ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

भराणे ने कहा कि कई किसान समय पर अपना पंजीकरण और सत्यापन प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए, जिस वजह से राज्य सरकार ने केंद्र को पत्र लिखकर रबी मौसम के लिए सभी अधिसूचित जिलों के वास्ते समयसीमा बढ़ाने का अनुरोध किया है।

उन्होंने एक बयान में कहा, “अनुरोध पर संज्ञान लेते हुए केंद्र ने आम, काजू और संतरा उत्पादकों के लिए योजना के तहत पंजीकरण की समय सीमा 15 दिसंबर तक बढ़ाने को मंजूरी दे दी है।”

 ⁠

मंत्री ने कहा कि केंद्र ने रबी 2025-26 सीजन के लिए संशोधित मौसम आधारित फल फसल बीमा योजना के अंतर्गत अधिसूचित आम, संतरा और काजू की फसलों के लिए ऋणी और गैर-ऋणी दोनों किसानों के लिए विस्तार को मंजूरी दे दी है।

उन्होंने कहा कि विस्तारित अवधि के दौरान किए गए पंजीकरणों पर भारत सरकार की प्रीमियम में हिस्सेदारी लागू रहेगी।

राज्य सरकार ने यह भी निर्देश दिया कि अधिकतम किसान भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी पंजीकरण केंद्रों और मीडिया संस्थानों को तुरंत सूचना प्रसारित की जाए।

भाषा जितेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में