गडचिरोली अगले पांच साल में महाराष्ट्र के शीर्ष 10 जिलों में शामिल होगा : फडणवीस
गडचिरोली अगले पांच साल में महाराष्ट्र के शीर्ष 10 जिलों में शामिल होगा : फडणवीस
गडचिरोली, 22 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि कभी नक्सली गतिविधियों का केंद्र रहा गडचिरोली अगले पांच वर्षों में प्रति व्यक्ति आय के मामले में राज्य के शीर्ष 10 जिलों में शामिल हो जाएगा।
फडणवीस गडचिरोली जिले में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद कोंसारी स्थित ‘लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड’ में एक सभा को संबोधित कर रहे थे।
गडचिरोली राज्य के सबसे पिछड़े जिलों में से एक है, जो विदर्भ क्षेत्र में स्थित है।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘वर्तमान समय में प्रति व्यक्ति आय के मामले में गडचिरोली महाराष्ट्र के सबसे निचले दो जिलों में से एक है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि अगले पांच सालों में प्रति व्यक्ति आय के मामले में यह राज्य के शीर्ष 10 ज़िलों में शामिल हो जाएगा।’’
फडणवीस ने कोंसारी में 45 लाख टन प्रति वर्ष क्षमता वाले एक एकीकृत इस्पात संयंत्र, 100-बेड का अस्पताल और आधुनिक सीबीएसई स्कूल की आधारशिला रखी। इसके साथ ही उन्होंने सोमनपाली में लॉयड्स टाउनशिप सहित अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा कि एकीकृत इस्पात संयंत्र का काम 30 महीने में पूरा हो जाएगा और इसके शुरू हो जाने से 20,000 लोगों को रोजगार मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय लोगों के लिए गडचिरोली में शिक्षण और कौशल विकास कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उन्हें नौकरी में प्राथमिकता मिले।
उन्होंने कहा कि गडचिरोली में एक ‘स्टील क्लस्टर’ स्थापित किया जाएगा और चीन से कम कीमत पर उत्कृष्ट गुणवत्ता वाले ‘ग्रीन स्टील’ का निर्माण करने के प्रयास किए जाएंगे।
फडणवीस ने कहा कि ‘लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड’ को यह काम सौंपा गया है और सरकार चीन से आगे निकलने की इस पहल में आवश्यक सहायता प्रदान करेगी।
उन्होंने कहा कि अकेले गडचिरोली में ‘लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड’ में 14,000 लोग काम कर रहे हैं।
भाषा
ॉ प्रीति दिलीप
दिलीप

Facebook



