मुंबई हवाई अड्ड़े पर एक यात्री के पास से मिला 14.5 करोड़ रुपये का गांजा, गिरफ्तार
मुंबई हवाई अड्ड़े पर एक यात्री के पास से मिला 14.5 करोड़ रुपये का गांजा, गिरफ्तार
मुंबई, सात अगस्त (भाषा) सीमा शुल्क विभाग ने बैंकॉक से मुंबई हवाई अड्डे पर पहुंचे एक यात्री के ट्रॉली बैग में छिपाकर लाया गया 14.5 करोड़ रुपये मूल्य का 14 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी बृहस्पतिवार को दी।
अधिकारियों ने बताया कि मुंबई सीमा-शुल्क विभाग के हवाई अड्ड़ा आयुक्तालय द्वारा बुधवार तड़के मादक पदार्थ विरोधी अभियान चलाया गया।
उन्होंने कहा कि संदेह के आधार पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने बैंकॉक से यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे यात्री को रोका।
अधिकारी ने बताया कि बैग की जांच के दौरान सीमा शुल्क अधिकारियों ने 14.548 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक (जल पोषण) तरीके से उगाया गया गांजा (मारिजुआना) बरामद किया, जिसकी अनुमानित कीमत अवैध नशीली दवाओं के बाजार में करीब 14.5 करोड़ रुपये आंकी गई है।
उन्होंने बताया कि यात्री को स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।
भाषा सुमित दिलीप
दिलीप

Facebook



