ठाणे में आवासीय परिसर में जनरेटर में लगी आग, कोई हताहत नहीं

ठाणे में आवासीय परिसर में जनरेटर में लगी आग, कोई हताहत नहीं

ठाणे में आवासीय परिसर में जनरेटर में लगी आग, कोई हताहत नहीं
Modified Date: May 16, 2024 / 11:31 am IST
Published Date: May 16, 2024 11:31 am IST

ठाणे, 16 मई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक आवासीय परिसर में बृहस्पतिवार को सुबह जनरेटर में आग लग गई। एक अधिकारी ने जानकारी दी।

ठाणे नगर निकाय के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी ने बताया कि मुंबई-नासिक राजमार्ग पर आवासीय परिसर में हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।

उन्होंने बताया कि जनरेटर में आग सुबह करीब साढ़े चार बजे लगी थी। आग लगने की सूचना मिलने के बाद स्थानीय दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और सुबह पांच बजकर 10 मिनट तक आग पर काबू पा लिया गया।

 ⁠

उन्होंने कहा कि अब तक आग लगने की वजह साफ नहीं हुई है।

भाषा

मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में