गोयल ने मुंबई में सड़क परियोजना से विस्थापित 91 झुग्गीवासियों को नए घरों की चाबियां सौंपी

गोयल ने मुंबई में सड़क परियोजना से विस्थापित 91 झुग्गीवासियों को नए घरों की चाबियां सौंपी

  •  
  • Publish Date - March 15, 2025 / 09:11 PM IST,
    Updated On - March 15, 2025 / 09:11 PM IST

मुंबई, 15 मार्च (भाषा)केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने उत्तर मुंबई के बोरीवली पश्चिम में एक सड़क परियोजना के कारण विस्थापित हुए 91 झुग्गीवासियों को नए घरों की चाबियां शुक्रवार को सौंपी।

गोयल ने इस मौके पर कहा, ‘‘पात्र झुग्गीवासियों को उसी इलाके में घर मिलना चाहिए। झुग्गी पुनर्वास प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को ईमानदारी से काम करना चाहिए। किसी भी बाहरी व्यक्ति को इस क्षेत्र में अवैध रूप से प्रवेश नहीं करना चाहिए और किसी भी स्थानीय निवासी को अनुचित तरीके से विस्थापित नहीं किया जाना चाहिए। अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए।’’

उन्होंने नगर निकाय अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सार्वजनिक स्थानों और हरित क्षेत्रों पर अवैध कब्जा न हो।

उत्तर मुंबई से लोकसभा सदस्य गोयल ने कहा कि इस मामले में किसी भी कदाचार के लिए नगर निकाय अधिकारी जवाबदेह होंगे।

उन्होंने बताया कि परियोजना से प्रभावित 224 पात्र परिवारों में से 133 को पहले ही नए घर आवंटित किए जा चुके हैं।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश