मुंबई : Government declares holiday महाराष्ट्र सरकार ने अंधेरी पूर्व विधानसभा क्षेत्र में तीन नवंबर को होने वाले उपचुनाव के दिन सार्वजनिक अवकाश की शनिवार को घोषणा की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
Read More : Congress new face: कांग्रेस को बुंदेलखंड में नए चेहरे की तलाश, पार्टी इन नेताओं पर लगा सकती है दांव
Government declares holiday एक आधिकारिक विज्ञप्ति में, जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यह अवकाश केंद्र और राज्य सरकार के कार्यालयों, अर्ध-सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक उपक्रमों, बैंकों और अन्य पर लागू होगा। विज्ञप्ति में कहा गया है कि छुट्टी उन मतदाताओं के लिए भी मान्य होगी जो विधानसभा क्षेत्र की सीमा से बाहर काम करते हैं।
मुंबई उपनगरीय जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निधि चौधरी ने नागरिकों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करते हुए कहा, ‘‘इस उपचुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर जन जागरूकता उत्पन्न की जा रही है।’’ जून में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी सरकार के सत्ता से हटने के बाद राज्य में यह पहला उपचुनाव होगा।