सरकार लाडकी बहिन योजना का लाभ लेने वाले 12 हजार पुरुषों के खातों की जांच कर रही : तटकरे
सरकार लाडकी बहिन योजना का लाभ लेने वाले 12 हजार पुरुषों के खातों की जांच कर रही : तटकरे
मुंबई, 20 अगस्त (भाषा)महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने बुधवार को कहा कि सरकार 12,000 से अधिक उन पुरुषों के खातों की जांच कर रही है, जिनमें कथित तौर पर ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन’ योजना की राशि प्राप्त की गई थी।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत महायुति सरकार ने पिछले साल अगस्त में यह महत्वकांक्षी योजना शुरू की थी। इसके तहत पात्र महिलाओं को प्रति माह 1,500 रुपये की वित्तीय सहायता मिलती है।
तटकरे ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम 12,000 खातों का सत्यापन कराने के लिए जांच कर रहे हैं कि क्या परिवार की महिला सदस्य की राशि घर के किसी पुरुष सदस्य के खाते में जमा हो रही है।’’
उन्होंने दावा किया कि कुछ लोग यह साबित करना चाहते हैं कि लाडकी बहिन योजना खराब है।
तटकरे ने कहा कि पिछले साल इस योजना के लिए पंजीकृत 50 लाख बैंक खातों को आधार से नहीं जोड़ा गया था। उन्होंने कहा, ‘‘यह (आधार से जोड़ना) लाडकी बहिन की वजह से हुआ।’’
तटकरे ने कहा, ‘‘इससे महिला लाभार्थियों को न केवल लाडकी बहिन कार्यक्रम के तहत मासिक किस्तें प्राप्त करने में मदद मिलेगी, बल्कि उनके अन्य कार्यों में भी मदद मिलेगी।’’
भाषा धीरज नरेश
नरेश

Facebook



