मुंबई हवाई अड्डे पर 21.78 करोड़ रुपये की कोकीन तस्करी में शामिल गिनी की एक महिला गिरफ्तार |

मुंबई हवाई अड्डे पर 21.78 करोड़ रुपये की कोकीन तस्करी में शामिल गिनी की एक महिला गिरफ्तार

मुंबई हवाई अड्डे पर 21.78 करोड़ रुपये की कोकीन तस्करी में शामिल गिनी की एक महिला गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: April 16, 2025 / 04:47 PM IST
,
Published Date: April 16, 2025 4:47 pm IST

मुंबई, 16 अप्रैल (भाषा) राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 21.78 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन की तस्करी के आरोप में अफ्रीकी देश गिनी की एक महिला को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि महिला केन्या की राजधानी नैरोबी से यहां छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी थी।

उन्होंने कहा, “विशिष्ट सूचना के आधार पर डीआरआई की मुंबई जोनल इकाई की एक टीम ने महिला यात्री को हवाई अड्डे पर रोका। उसकी तलाशी ली गयी और उसके सामान की तलाशी लेने पर उसमें से सफेद रंग के पाउडर के तीन पैकेट बरामद हुए।”

बरामद पदार्थ ‘स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ’ (एनडीपीएस) परीक्षण किट से की गयी जांच में कोकीन निकला।

पूछताछ के बाद डीआरआई ने महिला के पास से कुल 2,178 ग्राम कोकीन जब्त की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 21.78 करोड़ रुपये है। महिला को देश में मादक पदार्थ की तस्करी की कोशिश के आरोप में एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

भाषा राखी प्रशांत

प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)