अगर बालासाहेब जीवित होते, तो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए प्रधानमंत्री मोदी को गले लगाते : शाह

अगर बालासाहेब जीवित होते, तो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए प्रधानमंत्री मोदी को गले लगाते : शाह

अगर बालासाहेब जीवित होते, तो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए प्रधानमंत्री मोदी को गले लगाते : शाह
Modified Date: May 26, 2025 / 07:17 pm IST
Published Date: May 26, 2025 7:17 pm IST

नांदेड़ (महाराष्ट्र), 26 मई (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि अगर शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे जीवित होते, तो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गले लगाते।

उन्होंने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (उबाठा) की आलोचना करते हुए कहा कि इसने आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने के भारत का संदेश पहुंचाने के लिए साझेदार देशों का दौरा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों को ‘‘बारात’’ कहकर मजाक उड़ाया।

महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘अगर बालासाहेब ठाकरे जीवित होते, तो वह ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गले लगाते।’’

 ⁠

केंद्र ने पाकिस्तान की साजिशों और आतंकवाद के प्रति भारत की प्रतिक्रिया के बारे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय तक संदेश पहुंचाने के लिए सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजे हैं।

महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर आए शाह ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि ‘उद्धव सेना’ को क्या हो गया है। वे प्रतिनिधिमंडल को बारात कह रहे हैं, जबकि उनके अपने सदस्य इसका हिस्सा हैं।’’

भाषा

शफीक दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में