कोई अहंकार नहीं है, आगे या पीछे की ओर कदम उठाने के लिए तैयार हैं: राउत

कोई अहंकार नहीं है, आगे या पीछे की ओर कदम उठाने के लिए तैयार हैं: राउत

  •  
  • Publish Date - June 10, 2025 / 01:58 PM IST,
    Updated On - June 10, 2025 / 01:58 PM IST

मुंबई, दस जून (भाषा) शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (उबाठा) के सांसद संजय राउत ने उनकी पार्टी और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के बीच सुलह को लेकर जारी चर्चाओं के बीच मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी आगे या पीछे कदम बढ़ाने के लिए तैयार है और इसमें कोई राजनीतिक अहंकार नहीं है।

राउत ने संवाददाताओं से कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (उबाठा) महाराष्ट्र एवं मराठी मानुष के हित तथा मुंबई पर अपना दावा फिर से सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी।

राज्यसभा सदस्य ने कहा, ‘‘हम आगे या पीछे की ओर कदम उठाने को तैयार हैं। इसमें कोई राजनीतिक अहंकार नहीं है।’’

राज ठाकरे, उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई हैं।

उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने इस बात का संकेत देने वाले बयान देकर संभावित सुलह की अटकलों को हवा दे दी है कि वे ‘‘छोटे-मोटे मुद्दों’’ को नजरअंदाज कर सकते हैं और लगभग दो दशक के कटुतापूर्ण मतभेदों के बाद हाथ मिला सकते हैं।

मनसे प्रमुख ने कहा है कि मराठी मानुष के हित में एकजुट होना कठिन नहीं है और उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह छोटी-मोटी लड़ाइयां किनारे रखने के लिए तैयार हैं, बशर्ते कि महाराष्ट्र के हितों के खिलाफ काम करने वालों को तरजीह न दी जाए।

शिवसेना (उबाठा) नेता आदित्य ठाकरे ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी किसी भी ऐसे संगठन के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार है जो मुंबई, महाराष्ट्र और मराठी भाषी लोगों के लिए ‘‘साफ दिल और दिमाग’’ से काम करना चाहता है।

भाषा सिम्मी नरेश

नरेश