टैंकर और ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़ंत, पांच लोगों की दर्दनाक मौत, 6 की हालत गंभीर

महाराष्ट्र के सोलापुर में टैंकर और ट्रक की टक्कर में पांच लोगों की मौत, छह घायल

टैंकर और ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़ंत, पांच लोगों की दर्दनाक मौत, 6 की हालत गंभीर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: November 28, 2021 8:22 pm IST

मुंबई, 28 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के माधा जिले में सोलापुर के तेम्भिरनी पुल पर एक ट्रक और टैंकर की भीषण टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि छह अन्य घायल हो गये। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। दुर्घटनास्थल मुंबई से करीब 400 किलोमीटर दूर है। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक यह हादसा शनिवार देर रात सोलापुर-पुणे राजमार्ग पर हुआ और मृतकों में ट्रक में सवार पांच लोग शामिल हैं। दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक पलट गया।

Read more : वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में नवीकरणीय ऊर्जा और राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन पर होगा ध्यान : मुख्य सचिव 

दुर्घटना में मारे गए लोगों की पहचान किसान राठौड़ (45), शिवाजी पवार (30), व्यंकट दंडगुड़े (45), शंकर कावड़े (40) और सोमनाथ माली के रूप में की गयी है। छह घायलों को इंदापुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 ⁠

Read more : प्रकाश पर्व मनाने पति के साथ पाकिस्तान गई थी मह‍िला, पाक‍िस्तानी से रचा ली न‍िकाह

दोनों वाहनों के चालकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।