मुंबई में सप्ताह के पहले दिन भारी बारिश से सुबह व्यस्त समय में यातायात प्रभावित

मुंबई में सप्ताह के पहले दिन भारी बारिश से सुबह व्यस्त समय में यातायात प्रभावित

मुंबई में सप्ताह के पहले दिन भारी बारिश से सुबह व्यस्त समय में यातायात प्रभावित
Modified Date: September 15, 2025 / 09:32 am IST
Published Date: September 15, 2025 9:32 am IST

मुंबई, 15 सितंबर (भाषा) मुंबई में सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भारी बारिश के कारण महानगर और उपनगरों के निचले इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे व्यस्त समय में यातायात प्रभावित रहा।

रातभर और सुबह हुई भारी बारिश के बाद मध्य रेलवे के कुर्ला स्टेशन और पश्चिमी रेलवे के बांद्रा स्टेशन पर पटरियों पर पानी भर गया। अधिकारियों के अनुसार, लोकल ट्रेन कुछ देरी से चल रही हैं।

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, आधी रात के आसपास गरज-चमक के साथ शुरू हुई भारी बारिश सुबह भी जारी रही, जिससे किंग्स सर्कल जैसे निचले इलाकों और अन्य जगहों पर जलभराव हो गया।

 ⁠

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, रविवार सुबह साढ़े आठ बजे से सोमवार सुबह साढ़े पांच बजे के बीच कोलाबा में सबसे अधिक 88.2 मिलीमीटर बारिश हुई, उसके बाद बांद्रा में 82 मिलीमीटर और भायखला में 73 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

माहुल टाटा पावर स्टेशन में 70.5 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि जुहू में 45.0 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि सांताक्रूज और महालक्ष्मी में अपेक्षाकृत कम, क्रमशः 36.6 मिलीमीटर और 36.5 मिलीमीटर बारिश हुई।

भाषा खारी गोला

गोला


लेखक के बारे में