आशा है कि राजग सरकार स्थिर रहेगी और अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगी: पवार

आशा है कि राजग सरकार स्थिर रहेगी और अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगी: पवार

आशा है कि राजग सरकार स्थिर रहेगी और अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगी:  पवार
Modified Date: June 11, 2024 / 10:18 pm IST
Published Date: June 11, 2024 10:18 pm IST

पुणे, 11 जून (भाषा) राकांपा (एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को उम्मीद जताई कि भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार स्थिर रहेगी और व्यापार एवं कारोबार को बढ़ावा देने के लिए आर्थिक उपाय शुरू करेगी।

बारामती में व्यापारियों को संबोधित करते हुए पवार ने कहा कि उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई उनकी आलोचना को तवज्जो नहीं दी और उनका ध्यान उचित मदद के साथ क्षेत्र में व्यापार एवं अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने पर होगा।

पवार ने कहा, ‘राजनीति में मतभेद होते हैं, लेकिन अर्थव्यवस्था ठोस होनी चाहिए। एक मजबूत अर्थव्यवस्था व्यापार और व्यवसाय को बढ़ावा देती है तथा आज हम सभी यही उम्मीद करते हैं। मुझे उम्मीद है कि सरकार स्थिर रहेगी और वह देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कदम उठाएगी।’

 ⁠

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव


लेखक के बारे में