राउत की आलोचना के कुछ घंटे बाद अमृता फडणवीस ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी कलाकारों का समर्थन कर रहे

राउत की आलोचना के कुछ घंटे बाद अमृता फडणवीस ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी कलाकारों का समर्थन कर रहे

राउत की आलोचना के कुछ घंटे बाद अमृता फडणवीस ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी कलाकारों का समर्थन कर रहे
Modified Date: May 3, 2025 / 10:14 pm IST
Published Date: May 3, 2025 10:14 pm IST

मुंबई, तीन मई (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने कलाकारों का समर्थन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शनिवार को प्रशंसा की और कहा कि संगीत, कला और थियेटर भारत में सांस्कृतिक पर्यटन को आकर्षित करने में मदद कर सकते हैं।

उनकी यह टिप्पणी शिवसेना (उबाठा) नेता संजय राउत द्वारा बॉलीवुड हस्तियों के साथ कार्यक्रम में भाग लेने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष करने के कुछ घंटों बाद आई है। राउत ने कहा था कि केंद्र सरकार पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तान को ‘करारा’ जवाब देने की बात कर रही है जबकि प्रधानमंत्री मोदी मुंबई में कार्यक्रमों में भाग लेने, बॉलीवुड हस्तियों के साथ समय बिताने और बिहार में चुनाव प्रचार करने में जुटे हैं।

वह बृहस्पतिवार को पहले ‘विश्व श्रव्य दृश्य एवं मनोरंजन सम्मेलन’ (वेव्स) के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री की मुंबई यात्रा का जिक्र कर रहे थे।

 ⁠

जब अमृता फडणवीस से प्रधानमंत्री की आलोचना किये जाने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, ‘‘देखिए, जमैका की अर्थव्यवस्था पर्यटन पर आधारित है। दक्षिण कोरिया में के-पॉप के माध्यम से पर्यटन में वृद्धि हुई। लोग दक्षिण कोरियाई भाषा नहीं समझते हैं, लेकिन के-पॉप की वजह से लगभग दो लाख लोग उस भाषा को सीख रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जमैका एक छोटा कैरेबियाई देश है, लेकिन इसने रेगे संगीत की वजह से लोकप्रियता हासिल की। ​​हमें आर्थिक रूप से मजबूत बनने की अपनी खोज में कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए।’’

फडणवीस ने कहा कि संगीत, कला, थिएटर भारत में सांस्कृतिक पर्यटन को आकर्षित करने में मदद कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमें इन क्षेत्रों में खोज जारी रखने और कुछ नीतियों के माध्यम से कलाकारों का समर्थन करने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री मोदी ऐसा कर रहे हैं। मैं इससे खुश हूं।’’

भाषा संतोष पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में