महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मकान में लगाई गई आग, जांच शुरू

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मकान में लगाई गई आग, जांच शुरू

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मकान में लगाई गई आग, जांच शुरू
Modified Date: June 18, 2025 / 10:44 pm IST
Published Date: June 18, 2025 8:59 pm IST

ठाणे, 18 जून (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बुधवार सुबह एक मकान में कथित तौर पर आग लगा दी गई। पुलिस ने मामले में जांच शुरू की है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कथित वारदात विट्ठलवाड़ी पुलिस थाना क्षेत्र में हुई।

शिकायतकर्ता विजय धावरे के अनुसार, वह और उनका परिवार सो रहा था, तभी कुछ लोगों ने उनके घर को बाहर से बंद कर दिया और कोई ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा दी।

 ⁠

एक राजनीतिक पार्टी से जुड़े धावरे ने बताया कि उनकी चीखें सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और परिवार को बचाया।

विट्ठलवाड़ी पुलिस थाना के वरिष्ठ निरीक्षक अनिल पडवाल ने कहा कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

भाषा योगेश पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में