एचपीसीएल का बिक्री अधिकारी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार
एचपीसीएल का बिक्री अधिकारी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार
नागपुर, 17 जनवरी (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने शनिवार को हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के एक बिक्री अधिकारी को एक लाख रुपये की रिश्वत मांगने और लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान प्रतीक तागले के रूप में हुई है। वह चंद्रपुर स्थित एचपीसीएल में बिक्री अधिकारी के पद पर तैनात है।
अधिकारी ने बताया, “ हमें 12 जनवरी को एक लिखित शिकायत मिली थी, जिसमें शिकायतकर्ता की पत्नी को एचपीसीएल का खुद्रा बिक्रीकेंद्र (पेट्रोल पंप) सौंपने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया गया था। 13 जनवरी को की गई जांच में आरोप सही पाए गए।’’
अधिकारी ने कहा कि शिकायत के आधार पर शनिवार को जाल बिछाया गया और तागले को एक लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।
भाषा
प्रचेता धीरज
धीरज

Facebook


