ठाणे में 76 लाख रुपये मूल्य का हाइब्रिड गांजा जब्त, एक गिरफ्तार
ठाणे में 76 लाख रुपये मूल्य का हाइब्रिड गांजा जब्त, एक गिरफ्तार
ठाणे, पांच नवंबर (भाषा) ठाणे शहर में पुलिस ने अवैध बाजार में 76 लाख रुपये से अधिक मूल्य का हाइब्रिड गांजा जब्त करने के साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ निरोधक प्रकोष्ठ (एएनसी) ने तीन नवंबर को कपूरबावड़ी पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में एक आवासीय परिसर के पास मादक पदार्थ जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के तीन साथी अभियान के दौरान भागने में सफल रहे।
कपूरबावड़ी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, ‘जब एएनसी के अधिकारी गश्त कर रहे थे, तो उन्होंने एक व्यक्ति को प्रतिबंधित सामान बेचते हुए देखा और उसे पकड़ लिया। उसके साथ मौजूद तीन अन्य लोग भाग गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।’
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी, कल्याण निवासी नितेश वीरबहादुर सिंह (31) और उसके साथियों के खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
एएनसी ने 755 ग्राम हाइब्रिड गांजा जब्त किया जो भांग की विभिन्न किस्मों के मेल से बना एक प्रकार का मादक पदार्थ है। इसका कुल अनुमानित बाजार मूल्य 76,40,000 रुपये है। उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ के अलावा, पुलिस ने 1,00,000 रुपये मूल्य के मोबाइल फोन भी जब्त किए।
भाषा तान्या नरेश
नरेश

Facebook



