Bilaspur Congress Leader Fraud: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता ने 4 लोगों के साथ मिलकर किया ऐसा कांड, खुली पोल तो हर कोई रह गया हैरान, अब पुलिस तक पहुंची बात
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता ने 4 लोगों के साथ मिलकर किया ऐसा कांड, Congress Leader Fraud Accused in Bilaspur
Bilaspur Congress Leader Fraud. Image Source- IBC24
- जमीन बेचने के नाम पर बिल्डर से 64 लाख रुपये की ठगी
- पूर्व मस्तूरी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष समेत 4 लोगों पर केस दर्ज
- सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस जांच जारी
बिलासपुर। Bilaspur Congress Leader Fraud: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से जमीन बेचने का झांसा देकर एक बिल्डर से 64 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने पूर्व मस्तूरी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष समेत चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिल्डर पंकज भोजवानी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया है कि आरोपियों ने जमीन बेचने का भरोसा दिलाकर उनसे किस्तों में कुल 64 लाख रुपये ले लिए। बाद में न तो जमीन की रजिस्ट्री कराई गई और न ही ली गई रकम वापस की गई। पीड़ित बिल्डर का आरोप है कि बार-बार संपर्क करने के बावजूद आरोपी टालमटोल करते रहे। जब उन्हें ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने सिविल लाइन थाने में इसकी शिकायत की। पुलिस ने मामले की जांच के बाद पूर्व मस्तूरी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सहित चार लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना कर रही है और आरोपियों की भूमिका की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कांग्रेस विधायक पर भी धोखाधड़ी का आरोप
Bilaspur Congress Leader Fraud: इसी तरह के एक मामले में कांग्रेस विधायक बालेश्वर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। हालांकि उन पर जमीन नहीं, बल्कि किसान से लाखों रुपये की अवैध निकासी और फर्जी दस्तावेजों के जरिए धोखाधड़ी का आरोप था। यह मामला जांजगीर-चांपा जनपद के सारागांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम फरसवानी और परसापाली से जुड़ा है। शिकायतकर्ता राजकुमार शर्मा ने आरोप लगाया कि सहकारी समिति में प्रबंधक रहते हुए विधायक बालेश्वर साहू ने किसान क्रेडिट कार्ड लोन के नाम पर विश्वास दिलाया और फिर लाखों रुपये की हेराफेरी की। पुलिस जांच में सामने आए तथ्यों ने इस केस को और गंभीर बना दिया। आरोप है कि फर्जी हस्ताक्षर और अंगूठा लगाकर करीब 43 लाख रुपये की अवैध निकासी की गई है।
यह भी पढ़ें
- PM Kisan Yojana 22nd Installment: PM किसान सम्मान निधि पर बड़ा अपडेट! अगले महीने की इस तारीख को मिल सकता है तोहफा, बढ़ सकती है योजना में मिलने वाली राशि
- MP Crime News: रिश्तों की आड़ में छुपा था दरिंदा! भाभी के साथ देवर ने की ऐसी हरकत, भाई ने जताया विरोध तो दिया इस खौफनाक कांड को अंजाम
- Mayawati 70th Birthday Today: दलित समुदाय की देवी मानी जाती है मायावती.. आज मना रही हैं 70वां जन्मदिन, पढ़ें उनके सियासी जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
- Raipur IND-NZ t20 Match Ticket Price: रायपुर में होने वाले इंडिया-न्यूजीलैंड मैच का टिकट मात्र 800 रुपए में.. आज रात यहां से कर सकेंगे बुकिंग
- Bajaj Chetak C25 Electric Scooter: महज इतने घंटे के चार्ज में लंबा सफर! यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स और रेंज में सब पर भारी, कीमत जानकर नहीं होगा भरोसा!
- Anupama written update 15th January 2026: शाह परिवार पर हुई तानों और चप्पलों की बौछार! अनुपमा की यह धाँसूँ चेतावनी बनी, आज की सबसे बड़ी हिट..

Facebook


