हैदराबाद की उड़ान में बम रखा होने की धमकी के बाद विमान फ्रेंकफर्ट लौटाया गया

हैदराबाद की उड़ान में बम रखा होने की धमकी के बाद विमान फ्रेंकफर्ट लौटाया गया

  •  
  • Publish Date - June 16, 2025 / 10:51 AM IST,
    Updated On - June 16, 2025 / 10:51 AM IST

मुंबई, 16 जून (भाषा) फ्रेंकफर्ट से हैदराबाद के लिए उड़ान भरने वाले लुफ्थांसा कंपनी के एक विमान में बम रखा होने की धमकी मिलने के बाद उसे रविवार को उसके प्रस्थान स्थल पर लौटाया गया।

एयरलाइन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि यात्रियों को फ्रेंकफर्ट में ठहराया गया है और वे सोमवार को हैदराबाद के लिए उड़ान भरेंगे।

लुफ्थांसा के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘सोशल मीडिया पर बम की धमकी के बारे में अधिकारियों को पता चलने के बाद, अत्यधिक सावधानी बरतते हुए फ्रैंकफर्ट से हैदराबाद जाने वाली लुफ्थांसा की उड़ान एलएच752 को उसके प्रस्थान स्थल पर लौटा दिया गया।’’

वेबसाइट के मुताबिक, तय कार्यक्रम के अनुसार विमान को देर रात 1.20 बजे हैदराबाद में उतरना था।

भाषा

वैभव मनीषा

मनीषा