मुंबई हवाई अड्डे पर 48 करोड़ रुपये मूल्य का हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त, आठ गिरफ्तार

मुंबई हवाई अड्डे पर 48 करोड़ रुपये मूल्य का हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त, आठ गिरफ्तार

मुंबई हवाई अड्डे पर 48 करोड़ रुपये मूल्य का हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त, आठ गिरफ्तार
Modified Date: December 23, 2025 / 12:15 pm IST
Published Date: December 23, 2025 12:15 pm IST

मुंबई, 23 दिसंबर (भाषा) मुंबई सीमा शुल्क अधिकारियों ने यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आठ यात्रियों से 48 करोड़ रुपये मूल्य का 48 किलोग्राम से अधिक हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ये ज़ब्ती सीमा शुल्क हवाई अड्डा आयुक्त कार्यालय की एक टीम ने 18 से 22 दिसंबर के बीच छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) पर संचालित एक अभियान के दौरान की थी।

अधिकारी ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर, अधिकारियों ने बैंकॉक (थाईलैंड) और मस्कट (ओमान) से आने वाले यात्रियों को हिरासत में लिया और अलग-अलग छापेमारी में शैम्पू की बोतलों और टिन के डिब्बों में छिपाकर रखे गए प्रतिबंधित सामान को बरामद किया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि बैंकॉक से आ रहे पांच यात्रियों के पास से कुल 35.045 किलोग्राम संदिग्ध हाइड्रोपोनिक गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत 35 करोड़ रुपये है।

एक अन्य मामले में, 18 दिसंबर को मस्कट से आए एक यात्री से 81 ग्राम एम्फ़ैटेमाइन बरामद किया गया, जिसकी कीमत 16.2 लाख रुपये है। इसके अलावा, बैंकॉक से लौटे दो यात्रियों से 13.003 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत 13 करोड़ रुपये है। अधिकारी ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस अभियान के दौरान, सीमा शुल्क विभाग की टीम ने 35.18 लाख रुपये मूल्य के 283 ग्राम हीरे के आभूषण और 24.91 लाख रुपये मूल्य के 6.6 किलोग्राम अन्य रत्न भी जब्त किए।

अधिकारी ने बताया कि 22 दिसंबर को फुजैराह जा रहे यात्रियों से 45.26 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद की गई।

भाषा शोभना वैभव

वैभव


लेखक के बारे में