बड़ा स्टार बनने के लिए नहीं, आनंद के लिए फिल्मों में काम करना चाहता हूं: इमरान खान

बड़ा स्टार बनने के लिए नहीं, आनंद के लिए फिल्मों में काम करना चाहता हूं: इमरान खान

बड़ा स्टार बनने के लिए नहीं, आनंद के लिए फिल्मों में काम करना चाहता हूं: इमरान खान
Modified Date: January 19, 2026 / 03:37 pm IST
Published Date: January 19, 2026 3:37 pm IST

(कोमल पंचमटिया)

मुंबई, 19 जनवरी (भाषा) “हैप्पी पटेल” फिल्म में अतिथि भूमिका के जरिये बॉलीवुड में वापसी करने वाले अभिनेता इमरान खान ने कहा कि वह फिल्मी दुनिया से फिर से जुड़ने और आनंद के लिए वापस लौटे हैं।

खान का कहना है कि बीते दो साल के दौरान उन्हें कई फिल्मों में काम करने की पेशकश की गई, लेकिन “हैप्पी पटेल” को छोड़कर कोई भी फिल्म ऐसी नहीं थी, जिसको लेकर उनमें दिलचस्पी जगी हो। यह “डेल्ही बेली” में साथ काम कर चुके वीर दास की निर्देशक के तौर पर पहली फिल्म है।

 ⁠

आखिरी बार 2015 में फिल्म “कट्टी बट्टी” में नजर आए खान ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में कहा, “2023 के आखिर में, जब मैं वापसी करने और दुनिया से जुड़ने की शुरुआत कर रहा था तो लोग मेरे पास आने शुरु हुए। लेकिन इस बार मेरा रुख पहले की तुलना में बहुत अलग था।”

उन्होंने कहा, “कोई भी अपने करियर में एक जैसी चीजें नहीं चाहता। हर कोई अलग राह चुनता है, जिस पर वह चलना चाहता है। मैं सबसे बड़ा स्टार या टॉप तीन में शामिल नहीं होना चाहता। अगर मुझे फिल्म पसंद आई तो ही मैं उसमें काम करना पसंद करूंगा।”

“जाने तू…या जाने न”, “आई हेट लव स्टोरीज” और “ब्रेक के बाद” सरीखी फिल्मों में अभिनय कर चुके खान ने कहा कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक है।

उन्होंने कहा कि वह अब अपने दोस्तों और समान सोच वाले लोगों के साथ काम करने को तरजीह देंगे।

शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म “हैप्पी पटेल” कॉमेडी आधारित है। फिल्म में अभिनेत्री मिथिला पारकर ने भी अभिनय किया है। फिल्म में खान (43) ने अंतरराष्ट्रीय सुपरमॉडल मिलिंद मोरिया की भूमिका निभाई है।

भाषा

जोहेब अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में