काम करना चाहती हूं, लेकिन कैंसर के बाद लोग भूमिका देने से हिचकिचा रहे हैं: हिना खान

काम करना चाहती हूं, लेकिन कैंसर के बाद लोग भूमिका देने से हिचकिचा रहे हैं: हिना खान

  •  
  • Publish Date - August 10, 2025 / 05:22 PM IST,
    Updated On - August 10, 2025 / 05:22 PM IST

(कोमल पंचमटिया)

मुंबई, 10 अगस्त (भाषा) टीवी अदाकारा हिना खान ने स्तन कैंसर की पुष्टि होने के एक साल बाद कहा कि उन्हें लगता है कि टीवी जगत के लोग अब भी उनके साथ काम करने में हिचकिचा रहे हैं।

अभिनेत्री ने बताया कि बीमार पड़ने के बाद उनका काम पीछे छूट गया और उन्हें कई मौके छोड़ने पड़े। अब वह ‘पति पत्नी और पंगा’ के साथ छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं।

खान ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘स्तन कैंसर का पता चलने के बाद यह मेरा पहला प्रोजेक्ट है। मैं काम करना चाहती हूं। किसी ने मुझसे सीधे तौर पर यह नहीं कहा कि, ‘तुम अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई हो’, लेकिन मुझे लगता है कि शायद लोग सही वजहों से (मेरे साथ काम करने में) हिचकिचा रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘कोई बात नहीं। मुझे यह धारणा बदलनी होगी। हो सकता है शो ऐसा करे, मैं इसे समझती हूं। अगर मैं उनकी जगह होती तो इस बारे में हजार बार सोचती। मैं ऑडिशन के लिए तैयार हूं, मैं कहां रुकी थी? पिछले एक साल से किसी ने मुझे किसी कारण से नहीं बुलाया। मैं हर चीज के लिए तैयार हूं, कृपया मुझे फोन करें।’

अभिनेत्री (37) तीसरे चरण के स्तन कैंसर से जूझ रही हैं। उन्होंने जून 2024 में अपने निदान की जानकारी साझा की और सोशल मीडिया के माध्यम से अपने प्रशंसकों को अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देती रही हैं।

खान को ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘कसौटी जिंदगी की 2’, ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 8’ और ‘बिग बॉस 11’ के लिए जाना जाता है।

उन्होंने कहा कि वह ‘कलर्स चैनल’ पर प्रसारित हो रहे अपने रियलिटी शो में काम करने के लिए वापसी करके खुश हैं।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश