IAS Pooja Khedkar Latest News: नेताओं जैसी शौक रखने वाली ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की बढ़ने वाली है मुश्किलें, होगी इन दस्तावेजों की जांच
नेताओं जैसी शौक रखने वाली ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की बढ़ने वाली है मुश्किलें, IAS Pooja Khedkar Latest News IAS Pooja Khedkar Farji Certificate Photo
FIR Against IAS Pooja Khedkar
पुणे: IAS Pooja Khedkar Latest News पुणे पुलिस परिवीक्षाधीन आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर द्वारा प्रस्तुत चिकित्सा प्रमाणपत्रों की सत्यता की जांच करेगी। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वर्तमान में वाशिम जिले में तैनात 2023 बैच की अधिकारी खेडकर ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को कई मेडिकल प्रमाणपत्र प्रस्तुत किए थे, जिनमें से एक दृष्टि संबंधी दिव्यांगता को दर्शाता है।
IAS Pooja Khedkar Latest News खेडकर (34) सिविल सेवा परीक्षा में चुने जाने के लिए कपटपूर्ण तरीके का इस्तेमाल करने के आरोपों का सामना कर रही हैं। उन्होंने खुद को कथित तौर पर शारीरिक रूप से दिव्यांग और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय का बताया था। खेडकर पर पुणे में तैनाती के दौरान विशेषाधिकारों का दुरुपयोग करने का भी आरोप है। मुख्य आयुक्त दिव्यांगजन कार्यालय ने खेडकर द्वारा पेश प्रमाणपत्रों की जांच के संबंध में पुणे पुलिस और जिलाधिकारी को पत्र लिखा है।
Read More : CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में अब तक 268.6 मिमी बारिश दर्ज, जानें किस जिले में हुई सबसे अधिक वर्षा…
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें मुख्य आयुक्त दिव्यांगजन कार्यालय से एक पत्र मिला है। उन्होंने हमें पूजा खेडकर द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रमाणपत्रों की प्रामाणिकता की जांच करने के लिए कहा है। हम इन प्रमाणपत्रों के बारे में तथ्यों की जांच करेंगे कि उन्हें कहां से प्राप्त किया गया, किस डॉक्टर या अस्पताल ने उन्हें प्रमाणित किया।’’ यह भी सामने आया है कि विवादास्पद आईएएस अधिकारी ने 2007 में एक निजी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए फिटनेस प्रमाणपत्र प्रस्तुत किया था।

Facebook



