कातकरी आदिवासियों को आवास के लिए आवंटित भूमि पर अवैध निर्माण हुआ: समिति
कातकरी आदिवासियों को आवास के लिए आवंटित भूमि पर अवैध निर्माण हुआ: समिति
ठाणे, चार दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र सरकार द्वारा नियुक्त एक समिति ने पाया है कि ठाणे जिले में 17 आदिवासी कातकरी परिवारों को आवास के लिए 1975 में आवंटित की गई भूमि पर अब गोदामों जैसे ढांचे बना लिए गए हैं।
विवेक पंडित की अध्यक्षता वाली राज्य की जनजातीय विकास समीक्षा समिति ने निरीक्षण अभियान के बाद यह विसंगति पाई।
निरीक्षण में यह बात सामने आई कि भंडारली गांव में जिन कातकरी परिवारों को जमीन आवंटित की गई थी, उनमें से कोई भी अब वहां नहीं रहता और उनके परिवार के सदस्यों का कोई पता नहीं है। गांव के अभिलेखों में यह क्षेत्र 29 भागों में बंटा हुआ है, और मूल सीमाओं की कोई जानकारी नहीं है। इन भूखंडों पर अनधिकृत निर्माण और आवासीय गतिविधियां पाई गईं।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में पंडित के हवाले से बृहस्पतिवार को कहा गया कि इससे सरकार की आदिवासी पुनर्वास नीति पर गंभीर सवाल उठते हैं और इसकी गहन जांच की आवश्यकता है।
भाषा तान्या नरेश
नरेश

Facebook



