पालघर में 20.65 लाख रुपये की अवैध विदेशी शराब जब्त, तीन गिरफ्तार

पालघर में 20.65 लाख रुपये की अवैध विदेशी शराब जब्त, तीन गिरफ्तार

पालघर में 20.65 लाख रुपये की अवैध विदेशी शराब जब्त, तीन गिरफ्तार
Modified Date: November 18, 2025 / 12:00 pm IST
Published Date: November 18, 2025 12:00 pm IST

पालघर, 18 नवम्बर (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने 20.65 लाख रुपये मूल्य की भारत में निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) अवैध रूप से ले जाए जाने के दौरान जब्त की और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी अधिकारियों ने मंगलवार को दी।

नायगांव पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक संजय हजारे ने बताया कि सोमवार को नियमित गश्त के दौरान मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर एक टेंपो को संदिग्ध स्थिति में रोका गया।

उन्होंने कहा, “जांच में पता चला कि टेंपो में बिना किसी वैध परमिट के बड़ी मात्रा में आईएमएफएल भरकर ले जाया जा रहा था। यह शराब महाराष्ट्र से बाहर तस्करी कर गुजरात ले जाई जा रही थी, जहां शराबबंदी लागू है।”

 ⁠

पुलिस ने प्रतिबंधित माल जब्त कर लिया और आरोपियों—अजीज उस्मान डेला (63) तथा चालक नईम रफीक भाई पायक (23) और राजू लाखाभाई दूधवा (35) को गिरफ्तार कर लिया।

अजीज उस्मान डेला ठाणे जिले के काशीमीरा का तथा चालक नईम रफीक भाई पायक और राजू लाखाभाई दूधवा दोनों भावनगर (गुजरात) के निवासी हैं।

अधिकारी ने बताया कि उनके खिलाफ मद्यनिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा मनीषा वैभव

वैभव


लेखक के बारे में