इंडिगो ने मंगलवार को विभिन्न हवाई अड्डों से 50 उड़ानें रद्द कीं

इंडिगो ने मंगलवार को विभिन्न हवाई अड्डों से 50 उड़ानें रद्द कीं

इंडिगो ने मंगलवार को विभिन्न हवाई अड्डों से 50 उड़ानें रद्द कीं
Modified Date: December 23, 2025 / 07:00 pm IST
Published Date: December 23, 2025 7:00 pm IST

मुंबई, 23 दिसंबर (भाषा) घरेलू विमानन कंपनी इंडिगो ने मंगलवार को लगभग 50 उड़ानें रद्द कर दीं। यह जानकारी एयरलाइन की वेबसाइट से मिली।

इस महीने की शुरुआत में बड़े पैमाने पर परिचालन व्यवधान को लेकर इंडिगो के खिलाफ जांच की जा रही है।

मुंबई, दिल्ली, वाराणसी, पुणे, चंडीगढ़, अमृतसर, इंदौर और पटना समेत कई हवाई अड्डों से उड़ानें रद्द की गई हैं। हालांकि, एयरलाइन ने उड़ान रद्द किये जाने का कोई कारण नहीं बताया है।

 ⁠

इंडिगो को उसकी शीतकालीन अनुसूची के तहत शुरू में घरेलू मार्गों पर प्रति सप्ताह 15,014 उड़ानें या प्रति दिन 2,144 उड़ानें संचालित करने की अनुमति दी गई थी, जो कि 2025 की ग्रीष्मकालीन अनुसूची में उसके द्वारा संचालित प्रति सप्ताह 14,158 उड़ानों की तुलना में 6 प्रतिशत अधिक थी।

हालांकि, परिचालन में भारी व्यवधान के कारण हजारों उड़ानें रद्द होने से देश में लाखों हवाई यात्रियों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है, जिसके बाद सरकार ने उसके शीतकालीन कार्यक्रम में 10 प्रतिशत या प्रतिदिन 214 उड़ानों की कटौती की।

परिणामस्वरूप, एयरलाइन अंतरराष्ट्रीय और कार्गो सेवाओं को छोड़कर, प्रति दिन 1,930 से अधिक उड़ान संचालित नहीं कर सकती है।

बड़े पैमाने पर उड़ानें रद्द होने के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने चार सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है।

इस समिति ने इंडिगो के दो शीर्ष अधिकारियों, मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटर एल्बर्स और मुख्य परिचालन अधिकारी इसिद्रे पोरक्वेरास को तलब करके उनसे पूछताछ की है और इसकी रिपोर्ट इस सप्ताह तक आने की उम्मीद है।

भाषा अमित नरेश

नरेश


लेखक के बारे में