अदालत में पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में कैदी और उसके परिजन पर मामला दर्ज

अदालत में पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में कैदी और उसके परिजन पर मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - February 23, 2025 / 10:33 AM IST,
    Updated On - February 23, 2025 / 10:33 AM IST

ठाणे, 23 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले की एक अदालत में सुरक्षाकर्मियों के एक दल के साथ दुर्व्यवहार करने और उस पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने एक विचाराधीन कैदी और उसके परिवार के तीन सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

शांति नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को उस समय हुई जब आरोपी समेत विचाराधीन कैदियों के एक समूह को सुनवाई के लिए आधारवाडी जेल से भिवंडी की एक अदालत में लाया गया था।

अदालती कार्यवाही के बाद जब विचाराधीन कैदियों को वापस जेल ले जाया जा रहा था तो आरोपी ने शौचालय जाने की अनुमति मांगी।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उसे शौचालय जाने की अनुमति तो दे दी लेकिन उसे दरवाज़ा खुला रखने और उसे अंदर से बंद न करने का निर्देश दिया जिससे आरोपी भड़क गया और उसने पुलिसकर्मियों को अपशब्द कहे।

उन्होंने बताया कि जब आरोपी को पुलिस वैन की ओर ले जाया जा रहा था तो आरोपी ने पुलिसकर्मियों को कथित तौर पर फिर अपशब्द कहे और वहां मौजूद अपने परिवार के सदस्यों को उन पर हमला करने को कहा।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पत्नी, बहन और एक अन्य पुरुष रिश्तेदार ने पुलिसकर्मियों के साथ कथित तौर पर मारपीट की।

पुलिस में दर्ज की गई शिकायत के अनुसार, पुलिस वैन में बैठते समय आरोपी ने एक महिला कांस्टेबल के खिलाफ कथित तौर पर अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया और अनुचित व्यवहार किया।

आरोपी और उसके परिवार के तीन सदस्यों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी अब भी जेल में है लेकिन घटना के सिलसिले में उसके परिवार के सदस्यों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। प्राथमिकी में यह नहीं बताया गया है कि आरोपी को पहले किन आरोपों के तहत गिरफ्तार किया गया था।

भाषा शोभना सिम्मी

सिम्मी