(Ola Electric Share/ Image Credit: Meta AI)
Ola Electric Share: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों में 19 दिसंबर को जोरदार रिकवरी देखने को मिली। लगातार तीन कारोबारी सत्रों की गिरावट के बाद शेयरों में करीब 10% तक की तेजी आई। कंपनी की ओर से आई एक अहम जानकारी के बाद निवेशकों का भरोसा लौटा और गिरावट का सिलसिला थम गया।
इस खबर के बाद ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 32 रुपये पर खुले और ट्रेडिंग के दौरान 34.38 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली इस कंपनी के शेयरों में आई तेजी ने पिछले तीन सत्रों से जारी कमजोरी पर ब्रेक लगा दिया।
18 दिसंबर को बाजार बंद होने के बाद एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि प्रमोटर और सीईओ भाविश अग्रवाल ने करीब 260 करोड़ रुपये का प्रमोटर-लेवल कर्ज चुकाने के लिए अपनी निजी हिस्सेदारी का छोटा हिस्सा बेचा है। इस कदम के बाद सभी प्रमोटर प्लेज खत्म हो गए हैं और गिरवी रखे गए 3.93% शेयर भी रिलीज हो चुके हैं।
कंपनी ने साफ किया कि इस सौदे के बाद भी प्रमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी 34.6% बनी रहेगी और कंपनी के नियंत्रण या दीर्घकालिक रणनीति पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इससे पहले लगातार शेयर बिक्री की खबरों के चलते शेयर तीन सत्रों में 17% से ज्यादा टूट गए थे और 18 दिसंबर को 30.76 रुपये के ऑल-टाइम लो पर पहुंच गए थे।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।