अंतरराष्ट्रीय पायलट संगठन ने एअर इंडिया विमान दुर्घटना जांच में ‘तकनीकी विशेषज्ञता’ की पेशकश की

अंतरराष्ट्रीय पायलट संगठन ने एअर इंडिया विमान दुर्घटना जांच में 'तकनीकी विशेषज्ञता' की पेशकश की

अंतरराष्ट्रीय पायलट संगठन ने एअर इंडिया विमान दुर्घटना जांच में  ‘तकनीकी विशेषज्ञता’ की पेशकश की
Modified Date: June 18, 2025 / 10:31 pm IST
Published Date: June 18, 2025 10:31 pm IST

मुंबई, 18 जून (भाषा) अंतरराष्ट्रीय पायलटों के संगठन आईएफएएलपीए ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना की जांच में भारतीय नागरिक उड्डयन अधिकारियों को बुधवार को अपनी ‘तकनीकी विशेषज्ञता’ की पेशकश की। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) द्वारा विमान दुर्घटना की जांच की जा रही है।

एएआईबी के महानिदेशक जी वी जी युगांधर को लिखे पत्र में इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एयर लाइन पायलट्स एसोसिएशन (आईएफएएलपीए) ने कहा कि फेडरेशन ‘तकनीकी विशेषज्ञता’ और अन्य प्रकार की सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है।

फेडरेशन ने इस विमान हादसे से प्रभावित सभी लोगों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करते हुए, कहा कि अहमदाबाद में एअर इंडिया फ्लाइट 171 की दुर्घटना के परिणामस्वरूप हुई जानमाल की हानि की दुखद खबर सुनकर उन्हें ‘गहरा दुख’ हुआ है।

 ⁠

विमान दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए गृह सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति गठित की गयी है। समिति को तीन महीने में अपनी रिपोर्ट देनी है।

गत बृहस्पतिवार को अपराह्न 1.39 बजे अहमदाबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान अहमदाबाद के एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। लंदन जा रहे इस विमान में सवार 242 लोगों में केवल एक यात्री जीवित बचा था।

इसके अलावा, दुर्घटना स्थल पर 29 अन्य लोग भी मारे गए थे, जिनमें से पांच एमबीबीएस छात्र थे।

भाषा रवि कांत रवि कांत रंजन

रंजन


लेखक के बारे में