पुणे जिले में इंद्रायणी नदी पर बना लोहे का पुल ढहा, एनडीआरएफ ने बचाव अभियान शुरू किया

पुणे जिले में इंद्रायणी नदी पर बना लोहे का पुल ढहा, एनडीआरएफ ने बचाव अभियान शुरू किया

पुणे जिले में इंद्रायणी नदी पर बना लोहे का पुल ढहा, एनडीआरएफ ने बचाव अभियान शुरू किया
Modified Date: June 15, 2025 / 04:46 pm IST
Published Date: June 15, 2025 4:46 pm IST

पुणे, 15 जून (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे जिले में इंद्रायणी नदी पर बना लोहे का एक पुल रविवार दोपहर ढह जाने से कुछ लोगों के बह जाने की आशंका है। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस ने बताया कि मावल तहसील के कुंदमाला इलाके के पास हुई इस घटना के बाद अब तक तीन लोगों को बचाया गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रही हैं।

 ⁠

तलेगांव दाभाडे पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया, ‘प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इंद्रायणी नदी पर बने लोहे के पुल के ढह जाने से अब तक एक व्यक्ति के बह जाने की आशंका है, जबकि तीन अन्य को बचा लिया गया है।’

भाषा अमित प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में