जालना अस्पताल में प्रसव के दौरान गर्भवती महिला के पेट पर ‘एसिड’ लगाया, जांच के आदेश दिए गए

जालना अस्पताल में प्रसव के दौरान गर्भवती महिला के पेट पर ‘एसिड’ लगाया, जांच के आदेश दिए गए

जालना अस्पताल में प्रसव के दौरान गर्भवती महिला के पेट पर ‘एसिड’ लगाया, जांच के आदेश दिए गए
Modified Date: June 28, 2025 / 01:59 pm IST
Published Date: June 28, 2025 1:59 pm IST

जालना, 28 जून (भाषा) महाराष्ट्र के जलना जिले के भोकरदन स्थित एक सरकारी ग्रामीण अस्पताल में प्रसव के दौरान एक गर्भवती महिला के पेट पर मेडिकल जैली की जगह कथित तौर पर ‘हाइड्रोक्लोरिक एसिड’ लगा दिया गया जिसके बाद इस गंभीर लापरवाही के लिए प्रशासन ने जांच के आदेश दिए। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना शुक्रवार को हुई, जब खपारखेड़ा गांव की निवासी शीला भालेराव प्रसव के लिए अस्पताल पहुंची थीं। इस दौरान एक नर्स ने गलती से मेडिकल जैली की जगह हाइड्रोक्लोरिक एसिड लगा दिया, जिससे महिला के पेट पर जलने के घाव हो गए।

एक अधिकारी ने बताया कि इस गंभीर चूक के बावजूद भालेराव ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है।

 ⁠

अस्पताल सूत्रों के अनुसार, सफाईकर्मी ने गलती से सफाई के लिए इस्तेमाल होने वाला एसिड दवाइयों की जगह पर रख दिया था, जिससे यह भ्रम पैदा हुआ।

जिला सिविल सर्जन डॉ. आर. एस. पाटिल ने कहा, “यह घोर लापरवाही का मामला है। इस मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

भाषा राखी सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में