जालना एसपी ने कहा, जरांगे की हत्या की ‘साजिश’ को लेकर शिकायत दर्ज, दो लोग हिरासत में

जालना एसपी ने कहा, जरांगे की हत्या की ‘साजिश’ को लेकर शिकायत दर्ज, दो लोग हिरासत में

जालना एसपी ने कहा, जरांगे की हत्या की ‘साजिश’ को लेकर शिकायत दर्ज, दो लोग हिरासत में
Modified Date: November 6, 2025 / 09:59 pm IST
Published Date: November 6, 2025 9:59 pm IST

जालना/बीड, छह नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे की हत्या की कथित साजिश के सिलसिले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। महाराष्ट्र के जालना जिले के एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि जरांगे के सहयोगी गंगाधर कलकुटे ने बुधवार सुबह पुलिस अधीक्षक के समक्ष एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई।

सूत्रों ने बताया कि हत्या के लिए कथित तौर पर 2.5 करोड़ रुपये की रकम दी गई है। उन्होंने बताया कि जरांगे ने इस संबंध में कल रात एसपी अभय कुमार बंसल से मुलाकात की थी। हालांकि, सूत्रों ने इस बारे में विस्तार से कोई जानकारी नहीं दी।

 ⁠

एसपी बंसल ने कहा, ‘‘शिकायत के आधार पर प्रारंभिक जांच शुरू हो गई है। हमने यहां जियोराई से दो लोगों को हिरासत में लिया है। हमने जरांगे की सुरक्षा भी कड़ी कर दी है।’’

जरांगे ने संवाददाताओं से कहा कि उनकी हत्या की साजिश ‘वास्तविक’ है।

उन्होंने अपने समर्थकों से शांत रहने का आग्रह करते हुए कहा, ‘‘पुलिस जांच कर रही है और सच्चाई जल्द ही सामने आ जाएगी। मैं शुक्रवार को इस मामले पर विस्तार से बात करूंगा।’’

कथित साज़िश की खबर फैलने के बाद उनके कई समर्थक अंतरवाली सार्टी में इकट्ठा हो गए।

इस बीच, बीड के सांसद बजरंग सोनवणे ने एक विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन की मांग की।

उन्होंने कहा कि उन्होंने इस मांग के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा है।

उनके पत्र में इस बात पर ज़ोर दिया गया है कि सरकार इस धमकी को गंभीरता से ले और यह सुनिश्चित करे कि इसमें शामिल लोगों को उच्च-स्तरीय एसआईटी जांच के ज़रिए न्याय के कटघरे में लाया जाए।

भाषा रंजन माधव

माधव


लेखक के बारे में