जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल ने कैंसर के इलाज के लिए अंतरिम जमानत मांगी

जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल ने कैंसर के इलाज के लिए अंतरिम जमानत मांगी

जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल ने कैंसर के इलाज के लिए अंतरिम जमानत मांगी
Modified Date: February 16, 2024 / 01:13 am IST
Published Date: February 16, 2024 1:13 am IST

मुंबई, 15 फरवरी (भाषा) धन शोधन के मामले में आरोपी एवं जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल ने बृहस्पतिवार को यहां एक विशेष अदालत के समक्ष याचिका दायर कर ‘धीमी गति से बढ़ते कैंसर’ के उपचार के लिए अंतरिम जमानत देने का अनुरोध किया। इस बीमारी का खुलासा निजी डॉक्टरों द्वारा किए गए परीक्षणों के दौरान हुआ।

अदालत ने गोयल की चिकित्सा रिपोर्ट की जांच के लिए एक मेडिकल बोर्ड गठित करने का प्रारंभिक आदेश पारित किया क्योंकि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनकी अंतरिम जमानत याचिका पर जवाब देने के लिए समय मांगा।

पिछले महीने, धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत विशेष न्यायाधीश एम जी देशपांडे ने गोयल को निजी डॉक्टरों द्वारा चिकित्सा परीक्षण कराने की अनुमति दी थी।

 ⁠

अंतरिम जमानत की याचिका में जेट एयरवेज के संस्थापक गोयल ने कहा कि निजी डॉक्टरों द्वारा की गई जांच के दौरान घातक बीमारी का पता चला।

भाषा रंजन आशीष

आशीष


लेखक के बारे में