‘कांतारा: चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की
'कांतारा: चैप्टर 1' ने बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की
मुंबई, 17 अक्टूबर (भाषा) ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ का बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन जारी है। फिल्म के निर्माताओं ने घोषणा की कि सिनेमाघरों में रिलीज के महज दो हफ्तों में इसने बॉक्स ऑफिस पर कुल 717.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
शेट्टी की 2022 की सुपरहिट कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा’ का बहुप्रतीक्षित ‘प्रीक्वल’ दो अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुआ। इसे होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है।
इस कन्नड़ फिल्म को दमदार कहानी, शानदार अभिनय और भव्य दृश्यों के कारण दर्शकों और समीक्षकों दोनों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।
होम्बले फिल्म्स ने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘बॉक्स ऑफिस पर ‘कंतारा चैप्टर 1′ ने दो हफ़्तों में दुनिया भर में 717.50 करोड़ ज्यादा की कमाई की है। अपने नजदीकी सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक चल रही कांतारा के साथ दीपावली मनाएं।’
इस फिल्म में शेट्टी, सप्तमी गौड़ा, गुलशन देवैया, रुक्मिणी वसंत, जयराम, पी डी सतीश चंद्र और प्रकाश थुमिनाड जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
शेट्टी ने फिल्म का लेखन और निर्देशन भी किया है। इस फिल्म का निर्माण विजय किरागंदूर ने होम्बले फिल्म्स के तहत किया है। फिल्म में अरविंद एस. कश्यप ने छायांकन (सिनेमैटोग्राफी) की जिम्मेदारी निभाई है जबकि बी. अजनीश लोकनाथ ने संगीत दिया है।
भाषा
प्रचेता अविनाश
अविनाश

Facebook



