कुणाल कामरा ने कुछ भी गलत नहीं किया: उद्धव ठाकरे

कुणाल कामरा ने कुछ भी गलत नहीं किया: उद्धव ठाकरे

  •  
  • Publish Date - March 24, 2025 / 04:29 PM IST,
    Updated On - March 24, 2025 / 04:29 PM IST

(फाइल फोटो के साथ)

मुंबई, 24 मार्च (भाषा) शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सोमवार को कहा कि स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने कुछ भी गलत नहीं किया है। कामरा को उपमुख्यमंत्री को ‘गद्दार’ बताने पर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना द्वारा निशाना बनाया जा रहा है।

ठाकरे ने विधानभवन में संवाददाताओं से कहा, ‘‘कामरा ने केवल अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने तथ्य बताए और जनता की राय व्यक्त की।’’

मुंबई पुलिस ने शिवसेना के पदाधिकारी राहुल कनाल और 11 अन्य को रविवार रात मुंबई के एक होटल में तोड़फोड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस होटल में कामरा ने एक शो के दौरान शिंदे के खिलाफ कथित तौर पर विवादास्पद टिप्पणी की थी।

ठाकरे ने कहा, ‘‘कामरा ने कुछ भी गलत नहीं किया है… इन गद्दारों को सोलापुरकर और कोरटकर दिखाई नहीं देते, जिन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान किया।’’

वह छत्रपति संभाजी महाराज और छत्रपति शिवाजी महाराज के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करने के लिए नागपुर के पत्रकार प्रशांत कोरटकर और अभिनेता राहुल सोलापुरकर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राज्य में हो रहे विरोध प्रदर्शनों का जिक्र कर रहे थे।

ठाकरे ने यह भी मांग की कि सरकार कामरा के शो के आयोजन स्थल पर शिंदे के नेतृत्व वाली पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई तोड़फोड़ से हुए नुकसान की भरपाई के लिये मुआवजा दे।

भाषा

राजकुमार दिलीप

दिलीप